शनिवार, 24 दिसंबर 2011

Social forestry

मेडिकल वेस्ट बना पर्यावरण रक्षक


मेडिकल वेस्ट पर जहाँ पर्यावरण को प्रदूषित करने का आरोप हमेशा मंढा जाता है, पर अगर सृजनशीलता हो  तो यही मेडिकल वेस्ट पर्यावरण को समृद्ध बनाने का एक साधन बन जाता है. चिखलदरा के गौलखेडा बाज़ार में सामाजिक वनीकरण विभाग  के कार्यकर्ताओं ने एसा ही एक उदाहरण रखा है. सरकारी स्वास्थ केन्द्रों पर खली हुई सलाइन की बोतलों से रस्ते के दोनों तरफ लगे पौधों का सिंचन किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें