भारत बंद करनेवालों पर
जमकर हल्ला बोलेंगे ,
खोलने देश की किस्मत
पूरा भारत खोलेंगे।।
खोलेंगे सत्ता के गलियारों के
परदे मोटे मोटे,
खोलेंगे लाल फीतों में बंद
सपने छोटे छोटे .
खोलेंगे सच
रक्तरंजित हाथों का,
खोलेंगे राज
विदेशी बैंक के खातों का .
जुबान पर लगे ताले खोलेंगे
मन के दरवाजे खोलेंगे
खोलेंगे राहें
मंजिल तक जाने को,
खोलेंगे दिल
दिल से मिलाने को,
अबकी बार
बात कुछ नयी बोलेंगे,
बंद पड़ा है पूरा का पूरा
आओ मिलकर भारत खोलेंगे।।
Very nice....................
जवाब देंहटाएंwaqt wohi hai aaya,
sab milker ye bolenge
aao ek naya bharat kholenge