इश्क वालो के नाम
बेआबरू किया इश्क वालो को ज़माने ने
बड़ा बदनाम किया है.
बेफिक्र हो इस ज़माने से मै एक बार तो कह दूँ ,
वाह ऐ दीवाने तुने क्या काम किया है.
तेरी खामियों का चर्चा यहाँ
हर किसी ने सरेआम किया है,
जानते है वो खूबिय भी तेरी,
बस फितरत नकाब में है ,
और तुझे इल्जाम दिया है.
बेफिक्र हो इस ज़माने से मै एक बार तो कह दूँ ,
वाह ऐ दीवाने तुने क्या काम किया है.
दिल की बात दिलवाले ही समझते है,
क्यों खोलते हो जख्म उनके सामने
जिन्होंने नमक को मरहम का नाम दिया है.
तेरी पलक से उतरे तो मेरे अल्फाज बन गए,
हमने बस सैलाब को दिल में थाम लिया है.
बेफिक्र हो इस ज़माने से मै एक बार तो कह दूँ ,
वाह ऐ दीवाने तुने क्या काम किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें